पहली बोली में छा गए शिखर धवन, 8 करोड़ 25 लाख में पंजाब ने खरीदा

By | February 12, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट:

पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को 8.25 करोड़ की मोटी रकम के साथ खरीद लिया है. पंजाब ने दिल्ली और राजस्थान रॉयल्स को पछाड़ते हुए अनुभवी ओपनर को खरीदा. कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान,

बेटी सुहाना खान भी आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. दोनों ब्रीफिंग के दौरान केकेआर की टेबल पर देखे गए. आधिकारिक रूप से टाटा का ऐलान वैसे तो पिछले कई दिनों से ही ये बात सामने आ गई थी कि टूर्नामेंट की टाइटल स्पॉन्सरशिप में बदलाव हो गया है. VIVO की जगह भारत की सबसे बड़ी कंपनी TATA लीग की नई स्पॉन्सर होगी, लेकिन आज बृजेश पटेल ने आधिकारिक तौर पर TATA का स्वागत किया है और अब ये TATA IPL कहलाएगा.