3.57 लाख वोटरों में केवल 3.17 लाख वोटर ही डाल सकेंगे वोट

By | February 12, 2022

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर, कानपुर देहात

कानपुर देहात,

205 रसूलाबाद विधानसभा में 3.57 लाख कुल वोटरों में अब केवल 3.17 लाख वोटर ही वोट डाल सकेंगे। कटे हुए वोटों का स्पष्टीकरण किसी भी अधिकारी के पास नहीं है.

आगामी विधानसभा चुनाव में समजवादी पार्टी का दबदबा दिख रहा है जिसकी मुख्य वजह वर्तमान विधायिका ने अपने विधानसभा में कोई विकास कार्य नही कराए और तो और पार्टी हाईकमान को रिपोर्ट में अच्छा फ़ीडबैक न होने की वज़ह से बीजेपी को अपना प्रत्याशी भी बदलना पड़ा, अब कही न कहीं पूरी विधानसभा का ग्रामीण वोटर इस बार प्रत्याशी बदलने के मूड़ में दिख रहा है।

तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा और मतदाता अब पूरी तरह से एक जुट होकर सिर्फ विकास पुरुष प्रत्याशी को लाने के मूड में है। समाजवादी प्रत्याशी कमलेश चंद्र दिवाकर पूरे जोश और उमंग के साथ क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन रसूलाबाद, झींझक, शिवली आदि में अपने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे और सभी बूथ अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, पर्यवेक्षक और प्रभारी प्रत्येक बूथ की मतदाता सूची सहीत जिम्मेदारी देते हुए

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव की मौजूदगी में रसूलाबाद पहाड़ीपुर स्थित डिग्री कालेज में आयोजित विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ, सेक्टर अध्यक्ष व प्रभारियों की बैठक में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने बताया कि प्रत्येक बूथ की मतदाता सूची का गहनता पूर्वक अध्ययन करें, पूर्व विधायक कमलेश चंद्र दिवाकर ने बूथ अध्यक्षों को पोस्टल बैलट प्रक्रिया को बारीकी से समझाते हुए बताया कि जिन मतदाताओं की उम्र 80 वर्ष से अधिक है.

या जो मतदाता दिव्यांग हैं उन मतदाताओं को निर्वाचन आयोग ने पोस्टल बैलट प्रक्रिया के तहत मतदान करने का विकल्प दिया है। रिटर्निंग अफसर से संपर्क कर पोस्टल बैलट प्राप्त किया जा सकता है उसको सावधानीपूर्वक भरने के बाद मतदाता प्रत्याशी को वोट दे सकता है। विधानसभा अध्यक्ष नत्थू सिंह यादव ने बताया कि ज्यादातर मतदाताओं के वोट विपक्षी पार्टी ने कटवा दिए है।

इस दौरान जिला सचिव जय नारायण शुक्ला, हाजी फैजान खान, मोहम्मद नदीम, रवि यादव, पंकज सिंह सेंगर, अजय यादव, गोपाल गुप्ता, बीरू कुशवाहा, अरविद यादव, करुणा शंकर, कुलदीप यादव प्रेमी, विश्राम यादव, पंकज सिंह गौर, यदुनाथ संखवार, आरपी पाल, रामू मिश्रा सहित सभी जिम्मेदार समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।