जानिए किस मंत्री ने की भोपाल का नाम बदलने की मांग

By | February 5, 2022
मंत्री विश्वास सारंग

समाचार भारती।

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज के मंत्री विश्वास सारंग ने सीएम से भोपाल का नाम बदलने की मांग की है।

विश्वास सारंग भोपाल के चिकित्सा शिक्षा मंत्री हैं। विश्वास सारंग ने भोपाल का नाम बदल कर भोजपाल रखने का सुझाव सीएम को दिया है,

उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री को पत्र भेजेंगे।

भोपाल के होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदापुरम करने के फैसले का स्वागत करते हुए मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सीएम से मांग की कि 11वीं सदी के शासक राजा भोज के सम्मान में राज्य की राजधानी भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल रखा जाए.

जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा था कि केंद्र सरकार ने राज्य के होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदापुरम और बाबई कस्बे का नाम बदलकर प्रसिद्ध हिंदी कवि और पत्रकार माखनलाल चतुर्वेदी के नाम पर माखन नगर करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

जिसके बाद शिवराज के मंत्री विश्वास सारंग ने इन दोनों जगहों के नाम बदलने के लिए प्रधानमंत्री  और चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया, उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘मैं लंबे समय से भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल करने की मांग कर रहा हूं, मैंने राज्य विधानसभा में भी यह मांग उठाई है, और अब मैं इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखूंगा’