ब्यूरो रिपोर्ट:
2022-23 में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क का 25,000 किलोमीटर तक विस्तार किया जायेगा,20 हज़ार करोड़ दिये जायेंगे-FM
रेलवे छोटे किसानों और उद्यमों के लिए कुशल लॉजिस्टिक्स विकसित करेगा, स्थानीय उत्पाद की आपूर्ति श्रृंखला में मदद के लिए ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ योजना आयेगी-FM
PM गति शक्ति अभियान के तहत अगले कुछ वर्षों में 100 कार्गो टर्मिनल विकसित किये जायेंगे-FM
LIC का IPO जल्द आयेगा-FM
अगले 3 सालों में 400 वंदे भारत ट्रेनें बनेंगी- FM
PPP मॉडल पर रेलवे का विस्तार होगा- FM
मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां दी जायेंगी-FM
80 लाख PM आवास बनाये जायेंगे- FM
नार्थ ईस्ट के लिये अलग से व्यवस्था की जायेगी,1500 करोड़ दिये जायेंगे-FM
सीमावर्ती गांवों को वाइब्रेंट विलेजस कार्यक्रम में शामिल किया जायेगा-FM
