PM मोदी ने लांच किया पं० जसराज कल्चरल फ़ाउंडेशन

By | January 29, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट:

विश्वविख्यात शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की 92वीं जयंती के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल तरीके से पंडित जसराज कल्चरल फ़ाउंडेशन को लॉन्च किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने संगीत के क्षेत्र के विभिन्न लोगों की सहायता करने से जुड़े इस फ़ाउंडेशन की शुरुआत करने को एक सराहनीय कदम बताया और इसके लिए पंडित जसराज की बेटी और फाउंडेशन की कर्ता-धर्ता दुर्गा जसराज को बधाई भी दी.

फ़ाउंडेशन के वर्चुअल लॉन्च के बाद दुर्गा जसराज ने कहा, संगीत से जुड़े तमाम लोगों की मदद और जरूरतमंदों को रोज़गार दिलाने से संबंधित फ़ाउंडेशन खोलने का सपना उनके दिवंगत पिता पंडित जसराज ने देखा था. ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर उन्हीं के नाम से फ़ाउंडेशन की शुरुआत करना मेरे लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है.

दुर्गा जसराज ने बताया कि फ़ाउंडेशन के लॉन्च के साथ ही www.panditjasraj.cforg नाम से एक वेबसाइट को भी लॉन्च किया गया है. दुर्गा जसराज ने कहा इस वेबसाइट के माध्यम से संगीत की सभी विधाओं और अगली पीढ़ी की प्रतिभाओं को को प्रमोट किया जाएगा और उनके लिए अवसर पैदा किया जाएगा. इसके माध्यम से कौशल विकास और रोज़गार पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा. कंसर्ट सर्किट तक नहीं पहुंचने वाले तमाम गुणी गायकों और गुरुओं की एक सूची भी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी जिनसे कोई भी उनका चयन कर उनसे संगीत की तालिम हासिल कर सकेगा.