इंट्रानैसल कोविड बूस्टर डोज के ट्रायल की दी मंजूरी

By | January 29, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट:

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत बायोटेक को अपनी इंट्रानैसल कोविड बूस्टर डोज के ट्रायल को मंजूरी दी है. डीसीजीआई के विषय विशेषज्ञों की समिति ने वैक्सीन की तीसरे चरण के अध्ययन के लिए इन-प्रिंसिपल मंजूरी दी है.

जिनमें 2500 वो लोग शामिल होंगे, जिन्हें कोविशील्ड वैक्सीन लगी है जबकि बाकी 2500 लोग कोवैक्सीन की खुराक वाले होंगे. दूसरी डोज और इंट्रानैसल बूस्टर डोज के बीच करीब 6 माह का गैप होगा.

देश में अपनी तरह का पहला बूस्टर डोज होगा. इसे लेकर लगभग तीन सप्ताह पहले अप्रूवल के लिए प्रोटोकॉल जमा करने को कहा गया है.

इससे पहले भारत बायोटेक ने उन लोगों को बूस्टर डोज लगाने का प्रस्ताव दिया. जिन्हें पहले कोविशील्ड और कोवैक्सीन का टीका लगाया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारत बायोटेक का लक्ष्य पांच हजार लोगों पर क्लिनिकल ट्रायल करने का है