ब्यूरो रिपोर्ट:
श्रीराम जन्मभूमि परिसर में प्लिंथ के निर्माण के पहले वैदिक ब्राह्मण के मौजूदगी में निर्माणाधीन स्थल पर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने ट्रस्ट के सदस्य तथा कार्यदाई संस्था के इंजीनियरों के साथ पूजन अर्चन किया. इससे पहले मंदिर की बुनियाद के बाद राफ्ट के ढलाई का काम पूरा हुआ अब प्लिंथ का निर्माण का कार्य शुरू हुआ है.
राफ्ट के ऊपर बलुआ पत्थर और ग्रेनाइट पत्थरों से 20 फीट ऊंचा प्लिंथ का निर्माण किया जाएगा और उसके ऊपर मन्दिर निर्माण के लिये कार्यशाला में तराश कर रखे गए पत्थरों से मंदिर का निर्माण होगा. प्लिंथ निर्माण में लगभग 6 महीने का समय लगेगा.
