ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर
कानपुर देहात, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय के मार्गदर्शन में पशु पालन विभाग, विभाग के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवकीनंदन लावनिया द्वारा लगातार निराश्रित घूम रहे गोवंशो को गौशालाओं में शिफ्ट किया जा रहा है,
जिसके चलते आज खंड विकास अधिकारी रसूलाबाद, ग्राम पंचायत सचिव रसूलाबाद, पशु चिकित्सा अधिकारी एवं ग्राम प्रधान के सहयोग द्वारा रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के मलका पुरवा से करीब 50 गोवंशो को रसूलाबाद क्षेत्र में बने कान्हा गौशाला एवं असालतगंज गौशाला में पहुंचा कर शिफ्ट कराया गया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है
कि जनपद में घूम रहे आवारा गौवंशो को पकड़ कर संबंधित क्षेत्र के गौशाला में शिफ्ट किया जाए, जिससे कि किसानों के फसलों का नुकसान न हो सके, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए।
