पुलिसकर्मी बंद और खोल नहीं सके राइफल, एसपी नाराज

By | January 20, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट:

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अपर एसपी मौदहा थाने का मुआयना करने पहुंचे और उन्होंने महिला और पुरुष सिपाहियों से सरकारी राइफलों और पिस्तौल को खोलने और बंद करने के लिए कहा तो हैरान कर देने वाला मामला सामने आया,

पुलिसकर्मी सरकारी पिस्तौल और राइफलों को चलाना तो दूर उन्हें खोल नहीं सके, एसपी ने नाराजगी जाहिर करते हुए महिला पुलिसकर्मी को चार घंटे की मोहलत दी कि वो राइफल को खोलकर दिखाए. थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी स्वीटी राइफल नहीं खोल सकी. इसके अलावा महिला सिपाही से दंगे के दौरान अपनी सुरक्षा करते हुए दंगाइयों को खदेड़ने के दौरान बॉडी गार्ड और बेंत पकड़ने को कहा गया तो वो भी ठीक से नहीं कर सकीं.

इस पर अपर एसपी अनूप कुमार ने बताया कि पुलिकर्मी असलहों को हैंडल करने फेल रहे हैं. इन्हें अलग से ट्रैनिंग देने की जरूरत है. इस व्यवस्था को ठीक किया जाएगा जिससे आने वाले समय में ऐसी दिकक्त न हो. इससे पहले भी ऐसे कई मौके हुए जब यूपी के अलग-अलग जिलों की पुलिस के चलते पूरे सिस्टम को फजीहत का सामना करना पड़ा.