सबसे बड़ा ओपीनियन पोल, UP में फिर बन रही BJP सरकार, वोट प्रतिशत भी बढा

By | January 20, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट:

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर ज़ी मीडिया और डिजाइन बॉक्स्ड ने देश का अब तक का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल सर्वे किया है. इस सर्वे में 10 लाख से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. सर्वे 10 दिसंबर 2021 से 15 जनवरी 2022 के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 4% है.

सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 245-267 सीट मिल सकती हैं. समाजवादी पार्टी को 125-148 सीट मिल सकती हैं. बीएसपी को 5-9 सीट मिल सकती हैं. कांग्रेस को 3-7 सीट मिल सकती हैं. अन्य के हिस्से में 2-6 सीट आ सकती हैं. BJP का वोट शेयर का 41% रह सकता है. समाजवादी पार्टी का 34% रह सकता है. कांग्रेस पार्टी का 6% रहने की उम्मीद है. बीएसपी का 10% रहने की संभावना है. अन्य के हिस्से में 9  फीसदी रहने की संभावना है.

सीएम योगी आदित्यनाथ को 47% लोग सीएम के तौर पर पसंद करते हैं जबकि अखिलेश यादव को 35% लोग पसंद करते हैं. मायावती को 9% लोग सीएम के तौर पर पसंद करते हैं जबकि प्रियंका गांधी वाड्रा को 5% लोग पसंद करते हैं.