यूपी सहित पांच राज्यो मे विधानसभा चुनाव कराये जाने के खिलाफ सुप्रिम कोर्ट में सुनवाई कल

By | January 16, 2022

 

लखनऊ

उत्तर प्रदेश में विधान चुनाव 2022 को लेकर सभी की नजरें सर्वोच्च न्यायालय पर आकर ठहर गई है, क्योंकि कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के दौर मे उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यो में विधान सभा चुनाव को लेकर सोमवार को सुनवाई होने वाली है।

ज्ञात हो कि पांच राज्यो में विधानसभा के चुनाव में कोविड संक्रमण से बहुत ज्यादा मौत होने और लाखो जिंदगियो की जान के बढ़ते खतरे को लेकर लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ सुनील सिंह ने हाईकोर्ट इलाहाबाद की सलाह के बाद भी निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड 19 के बढ़ते खतरे के बीच चुनाव कराये जाने को लेकर सुप्रिम कोर्ट मे जनहित याचिका दाखिल की है।

जिसकी सुनवाई सोमवार 17 जनवरी 2022 को होनी है।