लविवि में 50 से अधिक छात्र मिले संक्रमित

By | January 14, 2022

लखनऊ विश्वविद्यालय में क्रिकेट में लगातार बढ़ोतरी होती नज़र आ रही है जिसमें 50 से अधिक छात्र संक्रमित मिले हैं अधिक संख्या में कोरोना केस मिलने से 15 जनवरी से शुरू होने वाली यूजी पीजी की सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित की जा रही हैं।  लाल बहादुर शास्त्री में 22 महमूदाबाद में 18 और हबीबुल्लाह हॉस्टल के 7 छात्र वायरस की चपेट में है।

इसके साथ ही अन्य छात्रावासों में भी विद्यार्थियों के संक्रमित होने की सूचना मिली है। वही आदर्श कारागार में भी तीन कैदी जांच में ने पोजिटिव निकले हैं यह तीनों कैदी 1 माह के ग्रह अवकाश पाकर वापस आए थे फिलहाल तीनों कैदियों को हल्का बुखार जुखाम खासी है

राजधानी में कोरोना के नए केस मिलने का सिलसिला फरवरी की शुरुआत में कम  हो सकता है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस और इंडियन स्टैटिकल इंस्टीट्यूट ने दक्षिण अफ्रीका के आधार पर गणितीय मॉडल दिया,  विशेषज्ञों के अनुसार हर लहर में एक पीक के बाद संक्रमण के मामले कम होने शुरू हो जाते हैं विशेषज्ञों के अनुसार मार्च तक सामान्य स्तर पर पहुंचने लगेंगे। मामले लखनऊ में दूसरी लहर में 16 अप्रैल को 6518 केस पीक पर था।