ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद के सहयोगी सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट:
सिकंदरा थाना क्षेत्र के महमूदपुर बुजुर्ग मार्ग पर एक युवक का शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी सी फैल गई। वहीं दूसरी तरफ सूबे के मुखिया अपराध को खत्म करने के लाख क़सीदे पढ़ने का काम करते रहे हो लेकिन समूचे प्रदेश में अपराध और अपराध करने वालों का हमेशा हौसला बुलंद रहा अब हम बात कर रहे हैं।
कानपुर देहात की जहां एक के बाद एक हत्याओं से जिला सुर्खियों में है। बीते कुछ महीनों पहले डेरापुर थाना क्षेत्र के कलेना पुर गांव में, बाजरे के खेत में एक महिला की लाश पड़ी मिली थी वहीं दूसरी लाश रसधान गांव में हाईवे के किनारे मिली थी, और तीसरी लाश की बात की जाए तो संदलपुर चौकी से करीब 1 किलोमीटर दूर अमरूद के बगीचे में अधेड़ युवक की जलाकर निर्मम हत्या हुई थी,
उसी कड़ी में 2 दिन पहले हथूमा गांव में एक अधेड़ की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। आपको बताते चले कि ये जो सिलसिले वार घटनाओं का क्रम जारी है वह पुलिस के लिए अपने आप मे एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।
सूत्रों की माने तो प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर शव फेंका गया है अडिशनल एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
