
ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर
विकास खंड रसूलाबाद की प्रगति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गयी कार्यवाही
प्रगति पर सुधार न होने पर जारी रहेगी कार्यवाही-सीडीओ
कानपुर देहात, प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास के कार्यों में लापरवाही बरतने पर खंड विकास अधिकारी रसूलाबाद कानपुर देहात की संस्तुति एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों पर अरविन्द कुमार ,ग्राम विकास अधिकारी, विकास खंड रसूलाबाद कानपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अरविन्द कुमार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के आवासों के निर्माण में रूचि न लेने, विकास खंड की प्रगति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने एवं आवासों को कई बार पूर्ण कराये जाने हेतु कई बार स्मरण कराये जाने के पश्चात भी आवासों के निर्माण कार्य में रूचि न लेने पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा बड़ी कार्यवाही की गयी है। वर्तमान में अरविन्द कुमार ग्राम्य विकास अधिकारी को खंड विकास अधिकारी अकबरपुर कानपुर देहात कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास के कार्यों में निरंतर लापरवाही बरतने पर सभी खंड विकास अधिकारीयों को निर्देश दिए गए कि जिन ग्राम पंचायत अधिकारीयों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के आवासों के निर्माण कार्यों में रूचि नहीं ली जा रही है, उनके विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की संस्तुति तत्काल प्रस्तुत की जाए।