ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ – मानसरोवर योजना सेक्टर ओ मकान नम्बर E-4/659 वाली पूरी गली में आधा दर्जन से ज्यादा लोग बीमारी की चपेट में इस गली में नालियां भारी हुई है जिसका पानी सड़क के बाहर तक आरहा है ,सीवर भी बुरी तरह भरे हुए है ,घरो में सप्लाई वाले पीने के पानी मे सीवर का गंदा व बदबू दार पानी आरहा है,जिसके सेवन से कालोनी के बच्चे व बुजुर्ग मिलाकर आधादर्जन से अधिक लोग बीमारी की चपेट में नगर निगम में अनगिनत शिकायत की जा चुकी है शिकायत पर कर्मचारियों द्वारा मौके पर पहुंच कर हल्की साफ सफाई दिखा कर रफूचक्कर हो जाते है । घरो में सप्लाई वाले नल से सीवर के गन्दे पानी औऱ नालियों में लम्बी लम्बी घास भी जमी हुई है ,इस गंदगी से स्थानीय जनता में भारी आक्रोश है ।
यदि यथाशीघ्र उपरोक्त मामले का समाधान नही हुआ तो नगर निगम व सम्बन्धित अधिकारियों का घेराव स्थानीय निवासियों द्वारा किया जा सकता है ।
