ब्यूरो रिपोर्ट
1 आज नए साल पर पीएम मोदी देंगे किसानों को सौगात, बटन दबाकर करेंगे 10 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर
2‘आपकी दूसरी पीढ़ी भी आ जाए तब भी न ट्रिपल तलाक हटेगा और न आर्टिकल 370 फिर बहाल होगा’, अखिलेश पर ऐसे बरसे अमित शाह
3 आज नए साल में महंगे होंगे जूते और हवाई चप्पल, कपड़ों पर फ़िलहाल नहीं बढ़ेगा जीएसटी रेट
4 CAIT और विभिन्न संगठन कपड़े पर कर को 5% से 12% को न बढ़ाये जाने पर GST काउंसिल के निर्णय का स्वागत करते हैं क्योंकि देश की 85% आबादी 1,000 रुपये से कम मूल्य के कपड़े का उपयोग करती है। इस कदम से उपभोक्ताओं और व्यापारियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ता: CAIT के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल
5 पंजाब:किसान संगठन का एलान: पांच जनवरी को फिरोजपुर में नहीं होने देंगे पीएम की रैली,तारीख आठ से मंत्री-विधायकों का करेंगे घेराव
6 खांसी, सिरदर्द और गले में खराश होने पर भी कराएं कोरोना का टेस्ट, केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी
7 IT विभाग की छापेमारी पर निर्मला सीतारामं बोलीं- अखिलेश यादव हिल गए हैं, उन्हें कैसे पता कि BJP का पैसा है?
8 मेडिकल कालेज का शिलान्यास करना चाहते थे सीएम चन्नी, केंद्र ने लगाई फटकार; अब करेंगे पीएम मोदी
9 महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले कालीचरण 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए, समर्थकों ने लगाए जय श्रीराम के नारे
10 राय बरेली में बोले सीएम योगी, ‘भ्रष्टाचार की बदबू फैला रहा समाजवादी इत्र, कांग्रेस मरा हुआ सांप’
11 सीएम योगी ने रायबरेली की जनता को दी बड़ी सौगात, 833 करोड़ की 381 परियोजनाओं का किया शिलान्यास
12 दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1796 केस सामने आए हैं. पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 2.44% हो गया है. इससे पहले गुरुवार को दिल्ली में 1313 केस सामने आए थे. ये मई 2021 के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस थे
13 महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में भारी उछाल, 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा मामले सामने आए.इसमें से केवल मुंबई में आए 5500 से अधिक नए मामले
14 आयकर विभाग की कार्रवाई: चीनी मोबाइल कंपनियों पर लग सकता है 1000 करोड़ का जुर्माना, 6500 करोड़ की कर चोरी का खुलासा
15 माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ से 12 लोगों की मौत और 26 जख्मी, नए साल पर भारी संख्या में जुटे थे श्रद्धालु
16 U19 Asia Cup Final: भारत ने जीता एशिया कप का खिताब, फाइनल में श्रीलंका को 9 विकेट से दी मात
17 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, राहुल कप्तान और बुमराह उपकप्तान, रोहित नहीं खेलेंगे
============================
