मालेगांव धमाके का 15वां गवाह भी पलटा, कोर्ट से कहा- ATS ने योगी और RSS नेताओं को फंसाने बनाया दबाव

By | December 29, 2021

मालेगांव विस्फोट मामले के एक गवाह ने एक अदालत में दावा किया कि आतंकवाद निरोधी दस्ता ने उसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 4 नेताओं के नाम लेने के लिए मजबूर किया था. इस गवाह का बयान महाराष्ट्र एटीएस ने दर्ज किया था.

उल्लेखनीय है कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह उस वक्त एटीएस के अतिरिक्त आयुक्त थे, जब इसने 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले की जांच की थी. सिंह जबरन वसूली के कई मामलों का अभी सामना कर रहे हैं.

गवाह ने विशेष एनआईए अदालत में गवाही दी. एटीएस ने उसका बयान उस वक्त दर्ज किया था, जब वह मामले की जांच कर रहा था. एनआईए ने मामले की जांच की जिम्मेदारी बाद में संभाल ली थी. गवाह ने अपनी गवाही के दौरान अदालत को बताया कि एटीएस के तत्कालीन वरिष्ठ अधिकारी परमबीर सिंह और एक अन्य अधिकारी ने उसे उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और इंद्रेश कुमार सहित आरएसएस के 4 नेताओं का नाम लेने को कहा था.

Leave a Reply