स्मार्टफोन देकर युवाओं को डिजिटल क्रांति से जोड़ रही मेधा

By | December 28, 2021

लखनऊ ,

उत्तर प्रदेश लखनऊ स्थित गैर – लाभकारी संगठन “ मेधा ” ने हाल ही में यूपी , हरियाणा और बिहार में सात हज़ार से ज्यादा पूर्व छात्रों के साथ एक महीने का सर्वेक्षण किया । सर्वे में 5 फीसदी युवाओं ने बताया कि उनके पास स्मार्टफोन नहीं है । जिनमे से 80 % लड़कियां हैं । जबकि 9 % युवाओं ने परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा साझा किए जाने के कारण , स्मार्टफोन तक अनियमित पहुंच की सूचना दी । सर्वे के दौरान विद्यार्थियों ने बताया की स्मार्टफोन की कमी शिक्षा और रोजगार को प्रभावित करती है ।

भारत में युवाओं को 21 वीं सदी के कौशल के साथ तैयार करने के लिए , यह जरूरी है कि हम उनको डिजिटल क्रांति से जोड़ें । तभी स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन , शिक्षा और रोजगार के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी बन सकती है । इस पहल से उत्तर प्रदेश , बिहार और हरियाणा के 46 युवा लाभान्वित हुए हैं , जिनमें से लगभग 90 प्रतिशत लड़कियां हैं । जिसमें लखनऊ की आराधना मिश्रा , माया , प्रगति बाजपेई , प्रियंका वर्मा , समरीन , संध्या पाल , सानिया अंजुम , सौम्या शुक्ला , सायमा , शिवानी , उन्नती तथा विनीता को भी स्मार्टफोन प्राप्त हुआ । फोन पाकर छात्राओं ने उसका सदुपयोग करने तथा उसकी मदद से अपने करियर को और उन्नत बनाने की बात कही ।

Leave a Reply