UP में आज चलेगा वृहद वृक्षारोपड़ कार्यक्रम, लगेंगे 25 करोड़ पौधे, CM योगी और राज्यपाल भी होंगे शामिल

By | July 4, 2021

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती

उत्तर प्रदेश प्रदेश में आज एक दिन में 25 करोड़ पौधे रोपित किए जाएंगे. राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल झांसी जिले में तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुल्तानपुर में इस मौके पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे. सभी जिलों के प्रभारी मंत्रिगण अपने-अपने जनपद में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत वर्ष 2021 में 30 करोड़ पौधों को रोपित करने का लक्ष्य है. इसके अन्तर्गत 25 करोड़ पौधे आज तथा बाकी 5 करोड़ पौधों को जुलाई में वर्षा के अनुसार रोपित किया जाना लक्षित है. प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए शासन ने वरिष्ठ अधिकारियों को जनपदवार नोडल अधिकारी नामित किया गया है.

Category: Uncategorized

Leave a Reply