पार्टी के जनाधार को बढ़ाने व मजबूत करने के लिए तन,मन,धन व पूरी निष्ठा से काम करने की इन तीनों प्रदेश पार्टी यूनिटों से खा़स अपील – मायावती

By | June 29, 2021

राज्य मुख्यालय से राजेश गौतम की रिपोर्ट

लखनऊ-

बी.एस.पी. प्रमुख सुश्री मायावती जी ने कहा है कि यूपी के तीन पड़ोसी हिन्दीभाषी प्रदेशों अर्थात् राजस्थान, मध्यप्रदेश व हरियाणा स्टेट कमेटी की
आज यहाँ हुई महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी संगठन की तैयारियों, छोटी कैडर बैठकों व सर्वसमाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए सक्रियता आदि के सम्बंध में विस्तार से समीक्षा करने के साथ ही इनके सम्बंध में
कमियों आदि को दूर करने के लिए नई गाइडलाइन्स जारी किये हैं। पार्टी के जनाधार को बढ़ाने व मजबूत करने के लिए तन, मन, धन व पूरी निष्ठा से काम करने की इन तीनों प्रदेश पार्टी यूनिटों से ख़ास अपील की है।
राजस्थान में कांग्रेस व मध्यप्रदेश में बीजेपी की तथा हरियाणा में बीजेपी गठबंधन सरकार की गलत व जनविरोधी नीतियों एवं कार्यकलापों के साथ ही वहाँ के नेताओं की आपसी खींचतान व टकराव से उत्पन्न राजनीतिक अस्थिरता के कारण इन प्रदेशों में जनहित व जनकल्याण का काम बुरी तरह से प्रभावित है।
कोरोना टीकाकरण का काम भी इन राज्यों में अनेकों कारणों से प्रभावित, करोड़ों जनता त्रस्त, जो अति-दुःखद है।
सुश्री मायावती जी ने कहा है कि इन राज्यों की सरकारों में गरीबों के साथ-साथ व्यापारी व किसान समाज के लोग भी काफी परेशान, जिसके लिए बी.एस.पी को इनका बेहतर विकल्प बनकर उभरना है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply