मुख्य छायाकार पंकज जोशी के साथ संवादाता संतोष राय की रिपोर्ट
महामहिम राष्ट्रपति पहुंचे लखनऊ, मुख्यमंत्री राज्यपाल ने किया स्वागत
भारत के प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद अपने लखनऊ दौरे के लिए आज विशेष ट्रेन से राजधानी लखनऊ पहुंचे । लखनऊ के चारबाग़ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल ने उनका स्वागत किया । चारबाग़ रेलवे स्टेशन को राष्ट्रपति जी के स्वागत के लिए विशेष रूप से सजाया गया था तथा पूरे परिसर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम भी किये गए थे । चारबाग़ रेलवे स्टेशन से राष्ट्रपति का काफ़िला सड़क मार्ग से राजभवन के लिए रवाना हो गया । राजभवन में कुछ समय विश्राम करने के बाद महामहिम कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे ।
