
ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती
जैसे-जैसे धर्म परिवर्तन के धंधेबाजों से पूछताछ आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस रैकेट से हिंदुस्तान के मोस्ट वांटेड जाकिर नाइक के भी तार जुड़ रहे हैं. जाकिर नाइक के करीबी सहयोगी से वो मौलाना संपर्क में था जो धर्मांतरण का खेल खेल रहा था. इस खेल में विदेशों से बड़ी फंडिंग का भी खुलासा हो रहा है. खूफिया एजेंसियों की नजर कई NGO और धार्मिक संगठनों पर है. विदेशी फंडिंग के जरिये 60 से ज्यादा दावाह सेंटर देश में खोले गए, जो धर्म परिवर्तन के अड्डे बन गए.
इसके बाद अब उत्तर प्रदेश एटीएस की नजर पंथुआ गांव पर है और टीम जल्द ही छानबीन के लिए गांव पहुंच सकती है. नोएडा मामले में गिरफ्तार उमर गौतम का पैतृक गांव पंथुआ को लेकर अब पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस के साथ ही आईबी भी अलर्ट पर है. साथ ही वह उमर गौतम से जुड़े लोगों को भी खंगालने में जुट गई है. जानकारी के अनुसार पुलिस की शुरुआती जांच में 2 मदरसों को भी बड़ी फंडिंग होने की बात सामने आई है. साथ ही पुलिस को ये पता चला है कि जिले में कई और ऐसे इस्लामिक संगठन से जुड़े लोग हैं जो उमर गौतम को कई बार फतेहपुर बुलाया करते थे. पुलिस ने अब इन लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है और इनसे जुड़े बैंक खातों को भी खंगाला जा रहा है.
बहुचर्चित धर्मांतरण मामले में बताया जाता है कि लोकल इंटेलिजेंस और आईबी की शुरुआती जांच में जिले के 2 मदरसों में बड़ी फंडिंग की आशंका जताई गई है, जिसमें एक इंग्लिश मीडियम स्कूल भी शामिल है. पुलिस स्कूल से जुड़े लोगों की कुंडली और बैंक डिटेल खंगाल रही है. उधर, उमर के कनेक्शन खंगालने के लिए एटीएस जल्द फतेहपुर भी आ सकती है. मंगलवार को पुलिस ने पंथुआ गांव पहुंचकर जांच-पड़ताल की. इसके साथ ही शहर में रहने वाले भाई उदयभान सिंह के बयान भी दर्ज किया है. बताया जाता है कि एटीएस ने फतेहपुर पुलिस से उमर गौतम के करीबियों और उनकी प्रॉपर्टी संबंधी पूरी जानकारी मांगी है.