*UP में अब 3 माह तक के बकाए पर भी नहीं कटेगा कनेक्शन*

By | June 24, 2021

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती

कोरोना से परेशान बिजली उपभोक्ता अगर 2-3 माह से बिजली का बिल नहीं जमा कर सके हैं तो उनकी बिजली नहीं कटेगी. उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ऊर्जा विभाग के अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पुराने बड़े बकाएदारों से बिल की वसूली करने के लिए पहले उन्हीं के कनेक्शन काटे जाएं. बकाया वसूलने के लिए किसी उपभोक्ता का उत्पीड़न न होने पाए, इसके लिए मंत्री ने बिजली कंपनियों के प्रबंध निदेशकों को वसूली अभियान की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि एमडी रियलिटी चेक करें और खामियों को सुधारें.

वितरण कंपनियों द्वारा उपभोक्ता सेवाओं और बिजली आपूर्ति को लेकर बुधवार को समीक्षा के दौरान ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मध्यांचल, पूर्वांचल, केस्को, दक्षिणांचल व पश्चिमांचल के एमडी को हिदायत दी कि बिल वसूली के नाम पर किसी भी उपभोक्ता का उत्पीड़न स्वीकार्य नहीं किया जाएगा. जिन उपभोक्ताओं का 3 माह तक का बिल बकाया है, उनके कनेक्शन न काटे जाएं, बल्कि उनके दरवाजे खटखटाकर बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया जाए. समय से सभी को सही बिल भी उपलब्ध कराया जाए.

Category: Uncategorized

Leave a Reply