प्रयागराज से गैंगरेप पीड़िता पहुंची लखनऊ प्रेस वार्ता कर लगाई सरकार से गुहार

By | June 22, 2021

लखनऊ से मुख्य छायाकार पंकज जोशी के साथ वरिष्ठ संवाददाता संतोष राय की रिपोर्ट

प्रयागराज से गैंगरेप पीड़िता पहुंची लखनऊ प्रेस वार्ता कर लगाई सरकार से गुहार

प्रयागराज से एक गैंगरेप पीड़िता अपनी माँ के साथ लखनऊ पहुंची तथा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर अपनी समस्याएं बताते हुए सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई । पीड़िता का कहना है कि कुछ समय पूर्व एक राजनैतिक पार्टी के नेता तथा एक डॉक्टर द्वारा उनके साथ गैंगरेप किया गया था जिसका मुकदमा उनके द्वारा काफ़ी प्रयास करने के बाद लिखा गया । पीड़िता ने कहा कि इसके बाद उन पर तथा उनके घर के लोगों पर सुलह करने के लिए काफी दबाव बनाया गया जब उन लोगों ने सुलह करने से मना कर दिया तो कुछ समय पश्चात उनके भाई का एक एक्सीडेंट दिखाकर पुणे में हत्या कर दी गयी जिसमे पीड़िता ने हत्या का मुकदमा लिखवाने के लिए प्रार्थना पत्र वहां दे रखा है । पीड़िता ने कहा कि उनके परिवार की एक जमीन जनपद प्रतापगढ़ में है जिसे वह अब बेचना चाहते है ताकि आर्थिक स्तर पर उनको कुछ मदद मिल सके परंतु उनके गैंगरेप के नामजद अभियुक्तों की राजनैतिक पहुंच के कारण प्रतापगढ़ में भी उनको अपनी ही जमीन पर कुछ कार्य नहीं करवाने दिया जा रहा है जिससे उन्हें काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़िता का कहना है कि उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलकर अपनी समस्या बताने का प्रयास किया परंतु उन्हें कभी भी मुख्यमंत्री जी से मिलने नही दिया गया और पीड़िता कई बार आई जी आर एस सेल तथा ई मेल आदि के द्वारा भी अपना प्रार्थना पत्र सक्षम अधिकारियों तक दे चुकी है परंतु अब तक उन्हें कही से भी न्याय नही मिला है ।

Category: Uncategorized

Leave a Reply