ब्यूरो रिपोर्ट:
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कल रात को मुठभेड़ हुई है. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इसमें आतंकी संगठन लश्कर-ए तैयबा के कमांडर सहित 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया है. यह सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस का संयुक्त अभियान था.
जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार न इस बाबत जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सोपोर में हुए एनकाउंटर में मारा गया लश्कर का आतंकी मुदसिर पंडित 3 पुलिसवालों, 2 नेताओं और 2 नागरिकों की हत्या में शामिल था. लश्कर के कुल 3 आतंकी एनकाउंटर में ढेर हुए हैं.
उन्होंने बताया कि 12 जून को उत्तरी कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने कई ऑपरेशन शुरू किए थे. पुलिस के अनुसार इलाके में अभी भी आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
