अवर अभियंता के निलंबन के विरोध में उतरे इंजीनियर

By | June 19, 2021

लखनऊ से मुख्य छायाकार पंकज जोशी के साथ संतोष राय की रिपोर्ट

चौक के यहियागंज में 7 घण्टे बिजली आपूर्ति बाधित होने पर जेई के निलंबन का मामला। जेई दिनेश कुमार को एमडी सूर्यपाल गंगवार द्वारा किया गया था निलंबित । निलंबन के विरोध में उतरे लेसा के समस्त अवर अभियंता/प्रोन्नत अभियंता। जूनियर संगठन द्वारा आज दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी । ठाकुरगंज में कार्यालय अधीक्षण अभियंता मंडल अष्टम के सम्मुख लगातार जेई और एसडीओ कर रहे धरना प्रदर्शन। एमडी पर लगाया तानाशाही का आरोप। वार्ता विफल होने पर निलंबन वापसी न होने तक संगठन ने लिया आंदोलन जारी रखने का फैसला।

राज्य विद्युत परिषद जूनियर् इंजीनियर्स संगठन निलंबन की मांग को लेकर बैठा धरने पर।

Category: Uncategorized

Leave a Reply