ब्यूरो रिपोर्ट
*समाजवादी पार्टी ने बसपा को दिया एक और तगड़ा झटका*
वरिष्ठ नेता अम्बिका चौधरी ने बसपा से दिया इस्तीफा
पूर्वांचल के दमदार नेताओ में से आते हैं अम्बिका चौधरी
पूर्व की सपा सरकारों में मंत्री रह चुके हैं अम्बिका चौधरी
आज समाजवादी पार्टी ने अम्बिका चौधरी के बेटे आनंद चौधरी को जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार घोषित किया है
जिसके बाद अम्बिका चौधरी ने बीएसपी से दिया इस्तीफा,जल्द फिर से होंगे समाजवादी पार्टी में शामिल
