ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती
लखनऊ-
छत्तीसगढ़ राज्य से आए लखनऊ 4 दिहाड़ी मजदूर जिसमे 1 मजदूर दिगंबर पटेल पुत्र रद्धु पटेल जो गुमशुदा हो गया।
साथियो ने कैण्ट पुलिस को सूचना दी कैण्ट पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक नीलम राणा के नेतृत्व में गुमशुदा दिगंबर पटेल की तलाश में लगाई गई टीम।
लगभग 24 घण्टे के अंदर गुमशुदा दिगंबर पटेल को पुलिस टीम ने कैण्ट क्षेत्र के उस्मान रोड से सकुशल बरामद किया।
अपने साथी को सकुशल पाकर कमिश्नरेट पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए कैण्ट पुलिस को दिया धन्यवाद।
गुमशुदा को ढूंढने में सदर चौकी इंचार्ज उमेश यादव का0 प्रभाकर का0 रिंकू की रही अहम भूमिका।
एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के नेतृत्व में काम कर रही कैण्ट प्रभारी निरीक्षक नीलम राणा व सदर चौकी इंचार्ज उमेश यादव अपनी टीम के साथ लगातार क्षेत्र में सक्रिय दिख रहे है।
