लखनऊ से मुख्य छायाकार पंकज जोशी के साथ वरिष्ठ संवाददाता संतोष राय की रिपोर्ट
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की प्रेस वार्ता शुरु ।
कांग्रेस पार्टी में कई लोग शामिल हो रहे है और ।
अनीस अंसारी पूर्व आईएएस ने जॉइन किया कांग्रेस पार्टी ।
राष्ट्रीय जनसमाज पार्टी ने आज कांग्रेस पार्टी में विलय कर लिया है
अकरम अंसारी के साथ कई लोगो ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुवे अकरम अंसारी राष्ट्रीय जनसमाज पार्टी के अध्यक्ष ने आज कांग्रेस पार्टी में विलय किया
अजय कुमार अल्लु का बयान
अकरम अंसारी ने आज सभी अपने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुवे और मैं उनका स्वागत करता हु ।
अकरम अंसारी के काँग्रेस पार्टी में आने से कांग्रेस पार्टी को और मजबूती मिलेगी , प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सभी वर्गों की आवाज़ को लेकर संघर्ष कर रही है चाहे कोरोना काल हो या किसानों की आवाज़ को बुलंद करने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया महिलाओं की सुरक्षा की आवाज़ बनी कांग्रेस , तानाशाही अन्याय अत्याचार और इस सरकार की कुरूतियो के खिलाफ आवाज़ कांग्रेस पार्टी ने किया 1 लाख से ज़्यादा कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी
हमे भरोसा है 2022 में तमाम पार्टी के लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले है कांग्रेस पार्टी 2022 में जीतेगी:::: अजय कुमार लल्लू
अजय कुमार लल्लू का बयान अयोध्या को लेकर ।
श्री राम मंदिर के ट्रस्ट को मंदिर की ज़मीन खरीदने में जो बड़ा घोटाला सामने आया है भारतीय जनता पार्टी का चेहरा सामने आया ददेश की जनता योगी जी से सवाल कर रही है पहले ज़मीन को 2 करोड़ में लिखवाया जाता है बादः में 18.5 करोड़ में बेचा जाता है और गवाह दोनो में एक ही है । चंदे के नाम पर करोड़ो रूपये उत्तर प्रदेश की जनता से लिया गया उसका भी कोई ब्यौरा अभी भी देह के सामने ट्रस्टियों ने रखने का काम नही किया
इस ट्रस्ट के अंदर अध्यक्ष नृपेंद्र जी बने मुख्यमंत्री जी बताइए जो इतना बड़ा गबन किया गया है घोटाला किया गया है ये चंदा किसके लिए लिया गया है कुसुम पाठक हरिश पाठक , जिन्होंने 2011 में एग्रीमेंट किया था अब धीरे धीरे सब आमने आ रहे है
आज महिला कार्यकर्ताओं को मारते पीटते हुवे रस्सियों से जकड़ा गया ।
अजय कुमार लल्लू का कहना है चंदा चोर, गद्दी छोड़ ।
