ब्यूरो रिपोर्ट
यहियागंज में लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से जोरों शोरों पर हो रहा अवैध निर्माण
गुरुद्वारे के पास मजार वाली गली में हो रहा अवैध निर्माण बिना नक्शा और बिना कंपाउंडिंग के बन रही बिल्डिंग
एक साथ कई बिल्डिंगों का हो रहा अवैध निर्माण याहियागंज चौकी के सामने दबंग बिल्डर की भी बन रही अवैध बिल्डिंग
सूत्रों की माने तो मोटी रकम लेकर संबंधित विभाग बंद कर लेता है अपनी आंख जिससे अवैध निर्माण करने वालों के हौसले बुलंद
अवैध तरीके से बिना एलडीए से पास बिल्डिंग का कराया जा रहा निर्माण
