गुरुनानक मार्केट चारबाग़ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

By | June 11, 2021

गुरुनानक मार्केट चारबाग़ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

लखनऊ  कोरोना काल मे अपनी जान गवाने वाले दिवंगत व्यापारियों को चारबाग़ व्यापार मंडल की ओर से गुरुनानक मार्केट में अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धा सुमन रूपी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी ! सभा मे बतौर मुख्यातिथि आमन्त्रित कैंट विधायक सुरेश चंद्र तिवारी ने दिवंगत व्यापारियों स्वर्गीय गुरुचरण सिंह,स्वर्गीय इंदरजीत कोर,स्वर्गीय त्रिलोचन सिंह,स्वर्गीय मुरली मनोहर कपूर,स्वर्गीय अजय कपूर,स्वर्गीय मुनीम जी, स्वर्गीय विक्की गुजराल के चित्रों पर पुष्प अर्पण कर ईश्वर से मृत आत्माओ की शांति के लिए प्रार्थना की ! श्रद्धांजलि सभा मे चारबाग़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह दुआ, मंजीत सिंह दुआ,अनिल वरमानी, सतपाल सिंह,अभिषेक खरे,सुरेंद्र शर्मा,वासुदेव कालरा,जसविंदर सिंह सहित मार्केट के व्यापारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की !

Category: Uncategorized

Leave a Reply