प्रदेश में अब तक 49.86 लाख मीट्रिक टन हुई गेहूँ खरीद

By | June 11, 2021

प्रदेश में अब तक 49.86 लाख मीट्रिक टन हुई गेहूँ खरीद
1114697 किसानों को किया गया लाभान्वित
किसानों को किया गया 8164 करोड़ रूपये का भुगतान

रबी खरीद वर्ष 2020-21 के तहत प्रदेश में स्थापित 5678 गेहूँ क्रय केन्द्रों के माध्यम से, अब तक 4986794.50 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गयी है। इसके एवज में 1114697 किसानों को लाभान्वित करते हुए, उनके खातों में 8164.809 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है।
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज 101428.25 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद हुई है। गेहूँ खरीद केन्द्रों पर किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा-पूरा ध्यान रखते हुए खरीद की जा रही है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply