लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता इमरान सिद्दीकी की रिपोर्ट
लखनऊ – बस यात्रियों के लिए जल्द शुरू होंगे एमएसटी काउंटर, दैनिक सवारियों की भीड़ बढ़ने पर 50 और बसे चलाएगा परिवहन निगम, दैनिक यात्रियों में छात्र-छात्राओं, महिलाएं और सीनियर सिटीजन के लिए चारबाग, गोमती नगर और दुबग्गा डिपो में जल्द ही खुलेंगे एमएसटी काउंटर।
