लखनऊ वासियों को 2 से 3 दिन में करोना कर्फ्यू से मिल सकती है राहत·
ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती:
उत्तर प्रदेश में करोना संक्रमण की दर में तेजी से कमी आई है। इसी कमी को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने नए निर्देश जारी कर दिए हैं, इन निर्देशों में उत्तर प्रदेश के सिर्फ 4 जिलों में ही करोना कर्फ़्यू जारी रखा जाएगा बाकी के 71 जिलों में अब कर्फ्यू से लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन रात का कर्फ्यू जारी रहेगा।
जिन 4 जिलों में अभी करोना कर्फ्यू जारी रहेगा वह जिले हैं, लखनऊ, गोरखपुर,मेरठ और सहारनपुर। हालांकि पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू और सप्ताहिक बंदी पहले की तरह जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि जिन जिलों में कोरोना के सक्रिय मामले 600 से कम हो गए हैं वहां दिन में करोना कर्फ़्यू नहीं रहेगा, बाकी जो 4 जिले रह गये हैं, लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ और सहारनपुर में अगर 600 से कम केस होते हैं तो जल्दी इन 4 जिलों से भी शक्ति हटा ली जाएगी। प्रदेश सरकार ने बीते रविवार को
आदेश जारी किया था कि 600 से अधिक सक्रिय वाले जिलों में दिन का कर्फ्यू समाप्त कर दिया जाए। इससे 55 जिलों में आंशिक करोना कर्फ़्यू से राहत मिल गई। फिलहाल राजधानी लखनऊ में सक्रिय के तत्वों की संख्या 1000 से कम हो गई है 2 से 3 दिनों में लखनऊ वासियों को भी कुरोना कर्फ्यू से राहत मिल सकती है।
