*बीजेपी नेता सहित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार *
ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर
_कानपुर, हिस्ट्रीशीटर वांछित अभियुक्त मनोज सिंह पुत्र मालिक सिंह निवासी सर्वोदय हास्पिटल के सामने बर्रा-8 कानपुर नगर, जिस पर 25,000 का इनाम भी घोषित था को थाना नौबस्ता टीम द्वारा गिरफ़्तार कर लिया गया है_
_वांछित अपराधी मनोज सिंह को गिरफ्तारी के बाद भगाने वाले 12 व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है इनमें से रणधीर सिंह तोमर को 3/4 जून की रात को ही गिरफ्तार किया जा चुका है आज प्रातः नॉएडा में अलग अलग स्थानों पर दबिश दे कर निम्न वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है_
_1. नारायण सिंह भदौरिया पुत्र अशोक सिंह भदोरिया पता तीन ऑब्लिक 05 साइड नंबर दो किदवई नगर कानपुर_
_2. रॉकी यादव पुत्र मनोज यादव पता C-115 यातायात पुलिस लाइन कानपुर नगर, मूल पता गांव फूटा ताल थाना चकरनगर जनपद इटावा_
_3. गोपाल शरण चौहान पुत्र स्वर्गीय पारसनाथ सिंह पता प्लॉट नंबर 78 सैयद नगर रावतपुर गांव कानपुर नगर_
_इन अभियुक्तों को कानपुर नगर लाकर पूछताछ की जाएगी और न्यायालय में पेश किया जाएगा_
*_गिरफ्तार करने वाली टीम_*
_एसीपी गोविंद नगर विकास पांडे , प्रभारी निरीक्षक बर्रा हरमीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक रेल बाजार रवि श्रीवास्तव_


