*लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता इमरान सिद्दीकी की रिपोर्ट
छोटे इमामबाड़े में उमड़ी भारी भीड़
वैक्सीनेशन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे छोटे इमामबाड़े
सोशल डिस्टेंस भूलकर छोटे इमामबाड़े में पहुंचे लोग
स्वास्थ्य, पुलिस टीम लोगों को रोकने में असमर्थ
जमकर उड़ाई जा रही है सोशल डिस्टेंस की धज्जियां
वही वैक्सीन लगवाने के कुछ ही देर बाद युवक को आया चक्कर ।
चक्कर आने के बाद युवक हुआ बेहाल ।
चक्कर खाए युवक को तत्काल भेजा गया केजीएमयू ।
वही छोटे इमामबाड़े में प्रसाशन की लापरवाही भी देखने को मिली है जंहा एक तरफ तेज धूप में लोग दिख रहे परेशान हाल हो कर वैक्सीन लगवा रहे ।
वही प्रशासन की तरफ से धूप से जनता को बचाने के लिए नही दिखी कोई व्यवस्था।
