*बेकिंग न्यूज*
लखनऊ का हृदय कहे जाने वाले हजरतगंज थाना क्षेत्र में बेजुबान पशुओं के प्रति क्रूरता का एक वीभत्स मामला सामने आया है ।
हज़रतगंज थाना परिक्षेत्र मे स्थित जयप्रकाश नगर पराग नारायण रोड पर शैलेश सिंह नामक अपराधिक प्रवृत्ति के सिरफिरे युवक ने सड़क पर घूमने वाले एक बेजुबान श्वान को लोहे की रॉवड से को जान से मारने का कुत्सित प्रयास किया,
जिससे श्वान को गम्भीर चोटें आईं ।
सड़क पर घूम रहे बेजुबान श्वान को लोहे की रॉड से मार मार कर अधमरा कर देने के बाद युवक ने स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने वाली कुमारी शगुन सिंह तथा उनकी माता जी के साथ गाली गलौज तथा मार पीट की धमकी दी क्यूँ की शगुन सिंह तथा उनकी माता जी ने शैलेश द्वारा की जा रही पशु क्रूरता का विरोध किया था, जिससे वह आग बबूला हो गया ओर अपना आपा खो बैठा ।
गौर तलब है की बेजुबान स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने वाली युवती शगुन सिंह ” *के-सेट फ़ॉर वॉइसलेस द एनिमल वेलफेयर विंग ऑफ किसान सेवा ट्रस्ट*” नामक संस्था से जुड़ी हुई है, जो सड़क पर रहने वाले बेसहारा बेज़ुबान पशुओ की चिकित्सा तथा भोजन उप्लब्ध करवाने का कार्य करती है ।
संस्था की उपाध्यक्षा कुमारी अनुसुआ बोस ने मौके पर पहुच कर स्थिति का जायज़ा लिया ओर शगुन सिह तथा उनकी माता जी को संस्था द्वारा उचित कारवाही किये जाने का आश्वासन दिया
वही युवती शगुन सिंह का आरोप की इससे पहले भी युवक शैलेश सिंह एक श्वान की हत्या कर चुका है ओर वह एक अपराधिक प्रवृत्ति का मनुष्य है जिससे उन्हे भविष्य मे खतरा हो सकता है ।
युवक द्वारा गाली-गलौज और धमकी दिये जाने तथा पशु क्रूरता की शिकायत संस्था की उपाध्यक्षा कुमारी अनुसुआ बोस तथा युवती शगुन सिंह द्वारा मौके पर पहुच कर हजरतगंज थाने पर की गई है।
*के-सेट फ़ॉर वॉइसलेस द एनिमल वेलफेयर विंग ऑफ किसान सेवा ट्रस्ट* की प्रेसिडेंट श्रीमती प्रीतिका सचान ने इस वीभत्स घटना की भत्सर्ना की है तथा प्रशासन से उक्त युवक के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की मांग की है।
इसी के साथ-साथ श्रीमती प्रीतिका सचान ने युवक द्वारा मां बेटी के साथ किए गए गाली गलौज को लेकर भी कड़ी निंदा की है तथा प्रशासन से संविधान के अनुसार उचित कार्यवाही की मांग की है।
अब देखने वाली बात यह होगी की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस बेजुबान पशुओं तथा उनके अधिकारो के प्रति कितनी संवेदनशील है और आपराधिक प्रवृत्ति वाले सिरफिरे युवक के विरुद्ध क्या कार्यवाही करती है।

