राजस्थान आबकारी विभाग ने पांच जिलों के आबकारी अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बनाई और अवैध शराब की सबसे बड़ी छापेमारी कर कामयाबी हासिल की। पुलिस ने 5 करोड़ के करीब अवैध शराब और 15 बड़ी गाड़ियां जप्त की। सिरोही जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र के पास एक होटल के पीछे बने गोदाम से 6 मिनी ट्रक और 9 लग्जरी कारें जब्त कर ली गई है। इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए राजस्थान आबकारी कमिश्नर जोगाराम ने उदयपुर जिले के सहायक आबकारी अधिकारी राणा प्रतापसिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई शुरू की। राज्य में तस्करी की कबर की सुगबुगाहट पहले से चल रही थी। इस छापेमारी के बाद जिला के अन्य शराब तस्करों में भी हड़कंप मच गया है।
