मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश में चलाये जा रहे 3 टी अभियान का स्थलीय निरीक्षण कर लोगों से फीडबैक लिया जा रहा है

By | May 25, 2021

मुख्यमंत्री जी द्वारा आज मिर्जापुर तथा वाराणसी के भ्रमण के दौरान गांव में जा कर कोविड-19 को रोकने के अभियान को देखने के साथ साथ जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की जा रही है

आज मुख्यमंत्री जी ने मिर्जापुर में बने नये आॅक्सीजन प्लांट का उद्घाटन भी किया, और कोविड कन्ट्रोल सेंटर में जाकर निरीक्षण भी किया

3 टी के अन्तर्गत एग्रेसिव टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट का अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है

3 टी के तहत प्रदेश में टेस्टिंग बढ़ाने, आॅक्सीजन बेडों की संख्या बढ़ाने, आंशिक कफ्र्यू तथा वैक्सीनेशन पर कार्य किया जा रहा है

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के टेस्ट की संख्या में निरन्तर बढ़ोत्तरी के साथ-साथ कुल एक्टिव केसों तथा कोविड के प्रतिदिन के मामलों में निरन्तर कमी आ रही है

आज मुख्यमंत्री जी ने 18 मण्डलों का भ्रमण समाप्त किया है

लगभग 15 दिनों में 18 मण्डलों के साथ 75 जनपदों की समीक्षा भी की है

लगभग 40 जनपदों में मुख्यमंत्री जी स्वयं जाकर स्थलीय निरीक्षण कर चुके हैं

प्रतिदिन मुख्यमंत्री जी टीम-9 की बैठक निरन्तर कर रहे हैं

प्रदेश में आॅक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है

प्रदेश में कोविड की सम्भावित तीसरी लहर में बच्चों को सुरक्षित रखने के दृष्टिगत 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों को भी प्राथमिकता के आधार पर बूथ बनाकर उनका वैक्सीनेशन किया जायेगा

आज मुख्यमंत्री जी बीआरडी मेडिकल काॅलेज गोरखपुर में पीकू वार्ड का निरीक्षण करेंगे

अन्य प्रदेशों की अपेक्षा प्रदेश में संक्रमण कम हो रहा है

पूरे प्रदेश के शहरों और गांवों में विशेष सफाई एवं फाॅगिंग अभियान चलाया जा रहा है

इस अभियान के तहत 97,509 गांवों में 87,868 कर्मियों के द्वारा 51,645 गांवों में साफ-सफाई, 27,262 गांवों में सेनिटाइजेशन तथा 9,501 गांवों में फाॅगिंग की गयी है

निगरानी समितियों के द्वारा 03 लाख 58 हजार लोगों को मेडिकल किट बांटी गयी है, तथा 37 लाख लोगों को 05 मई के बाद से ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग करायी गयी

सरकार द्वारा पिछले साल भर से सर्विलांस अभियान/निगरानी समितियों द्वारा प्रदेश में अभियान चलाकर प्रदेश की 24 करोड़ जनसंख्या में से 17 करोड़ जनसंख्या तक पहुंचे हैं

वैक्सीनेशन के सम्बंध में मुख्यमंत्री जी द्वारा टास्क फोर्स की बैठक की गयी

मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि 01 जून, 2021 से 23 जनपदों में चल रहे 18-44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन को पूरे प्रदेश के सभी जनपदों में प्रारम्भ किया जाये

आयुष विभाग द्वारा 3 लाख 15 हजार लोगों को आयुष-64, 01 लाख 74 हजार लोगों का आयुष काढ़ा, 22,983 लोगों को यूनानी जोशांदा तथा 12 लाख लोगों को होम्योपैथिक दवाई दी गयी

प्रदेश में आॅक्सीजनयुक्त बेडों की संख्या में निरन्तर बढ़ोत्तरी की जा रही है

प्रदेश में आॅक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है

प्रदेश में लगभग 80 हजार आॅक्सीजन और आईसीयू बेड तैयार हैं

प्रदेश में 414 से अधिक आॅक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे हैं जिनमें से 54 आॅक्सीजन प्लांट कार्यशील हो गये हैं तथा शेष कार्यान्वयन की प्रक्रिया में हैं

तीसरी लहर की आशंका से बचाने के लिए प्रत्येक जनपद में 30-30 बेड के आईसीयू बच्चों का और प्रत्येक काॅलेज में 100-100 बेड के पीकू बनाने के निर्देश दिया गया है और उसमें काम भी प्रारम्भ कर दिया गया है

सर्विलान्स के साथ-साथ गाँव में लोगों से सम्पर्क करते हुए कोविड लक्षणयुक्त लोगों की पहचान कर उनका कोविड टेस्ट तथा उन्हें मेडिकल किट प्रदान की जा रही है

निगरानी समितियों के द्वारा गाँव में रहने वाले लोगों से सम्पर्क कर कोविड लक्षणों की जानकारी ली जा रही है

गाँव में संक्रमणयुक्त लोगों को होम आइसोलेशन में रखने के लिए गाँव में ही पंचायत भवन/स्कूल/सरकारी इमारतों मंे आइसोलेट करके उनका उपचार किया जा रहा है

मेडिकल किट का वितरण निगरानी समितियों द्वारा किया जा रहा है यह सुनिश्चित किया जाय कि समय से किट उपलब्ध करा दिया जाय

जितनी निर्माणाधीन सीएचसी, पीएचसी हैं उनमें एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया जाय, जिससे समयबद्ध तरीके से कार्य को संचालित किया जा सके

कल मुख्यमंत्री जी ने स्वयं गोण्डा में एक गेहूं क्रय केन्द्र का निरीक्षण भी किया था

Category: Uncategorized

Leave a Reply