प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए कृतसंकल्प है

By | May 25, 2021

Report samachar Bharti

अब तक 06 लाख से अधिक किसानों से 34,83,122.90 मी0 टन गेहूँ खरीदा गया है

-श्री नवनीत सहगल

मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग कार्य करते हुए, टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है

गत एक दिन में कुल 2,98,808 सैम्पल की जांच की गयी है

प्रदेश में अब तक कुल 4,73,62,430 सैम्पल की जांच की गयी है

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 3,957 नये मामले आये हैं तथा 10,441 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं

अब तक 15,88,161 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं

प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 94.7 है

प्रदेश में कोरोना के कुल 69,828 एक्टिव मामले में 42,653 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं

प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,85,804 क्षेत्रों में 6,34,666 टीम दिवस के माध्यम से 3,54,38,614 घरों के 17,04,92,990 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है

कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है

प्रदेश में 1,31,80,187 लोगों को पहली डोज तथा 33,63,047 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है

अब तक कुल 1,65,43,234 डोजें लगायी गयी हैं

01 जून से 18-44 आयुवर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन का कार्य सभी जनपदों में किया जायेगा

अपने घरों में बच्चे व बुजुर्गों का ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि उनमें संक्रमण बढ़ने का खतरा है, इसीलिए कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें, जिससे कि संक्रमण से बचा जा सके

जो महिलाएं अपने बच्चों को स्तनपान कराती हैं वे भी वैक्सीन लगवा सकती हैं

मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करे, सैनेटाइजर व साबुन से हाथ धोते रहे

Category: Uncategorized

Leave a Reply