नर्सेस संघ काली पट्टी बांध कर जताया विरोध

By | May 25, 2021

रिपोर्ट- रमेश कुमार अयोध्या

अयोध्या। राजकीय नर्सेज संघ ने सरकार की ओर से एक बराबर प्रोत्साहन राशि न दिये जाने को लेकर विरोध दर्ज कराया। नर्सेज संघ ने जिला चिकित्सालय में बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध ही नहीं किया बल्कि शासनादेश की जलायी। स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि सरकार ने कोरोना मरीजों का इलाज कर रहें स्वास्थ्य कर्मियों को वेतन से अतिरिक्त 25 प्रतिशत प्रोत्साहन देने की घोषणा की है, इसमें सभी को शामिल नहीं किया गया है और इसी कारण स्वास्थ्यकर्मी इसका विरोध कर रहे हैं। उनकी मांग है कि सरकार शासनादेश में बदलाव कर सभी लोगों को इसका लाभ दिया जाये। इस सम्बंध में संघ के जनपद शाखा मंत्री अजय प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जारी संशनादेश में केवल उन्हीं कर्मी को प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान दिया गया है जो कोविड अस्पताल में कार्यरत है शेष स्वास्थ्य कर्मियों को इससे अलग कर दिया गया है, जिसका विरोध किया जा रहा है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply