यूपी प्रेस क्लब में मित्र अवधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

By | February 2, 2021

लखनऊ से मुख्य छायाकर पंकज जोशी के साथ अभिनव शर्मा की रिपोर्ट:

विगत 4 वर्षों से प्रख्यात अवधी साहित्यकार स्वर्गीय लक्ष्मण प्रसाद मिश्र जी की स्मृति में दिया जाने वाला “मित्र स्मृति अवधि सम्मान 2021समारोह का आयोजन यूपी प्रेस क्लब में किया गया । साथी इस अवसर पर मित्र रचनावली खंड -3 वाटिका और खंड- 4 विविधा के साथ समग्र साहित्य चार खंडो का भी लोकार्पण किया गया। जिसका संपादन डॉ० राम बहादुर मिश्रा ने किया।

लोकार्पित कृति मित्र रचनावली के संदर्भ में जानकारी देते हुए संपादक डॉ० राम बहादुर मिश्रा ने बताया मित्र जी के समग्र साहित्य के संपादन का कार्य आज से 3 वर्ष पहले प्रारंभ हुआ। जो आज जाकर संपन्न हुआ। मिश्रा जी ने अवधी गद्य और पद्य दोनों ही विधाओं में महत्वपूर्ण सर्जना की है।

मुख्य अतिथि प्रवासी संसार के संपादक डॉ० राकेश पांडे ने मिश्रा जी की मूल्यवान अवधि साहित्य पर चर्चा करते हुए कहा कि अवधी भाषा संस्कृति में निहित शाश्वत और मानवीय मूल्यों के कारण कई देश में इसकी व्याप्ति है,जो अवधी डायस्पोरा के नाम से जाना जाता है। डॉ राकेश पांडे,डॉ संतलाल, डॉक्टर रश्मि शील ‘शुक्ला’,अनी देहाती और हौसिला प्रसाद त्रिपाठी को अवैध ज्योति रजत सम्मान से भी सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में डॉ राम बहादुर मिस्र की बिटिया मनोरमा साहू, डॉ० विनय दास, डॉ० रमेश मंगल बाजपाई, देवेंद्र कश्यप ,डॉक्टर संतलाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Category: Uncategorized

Leave a Reply