हरदोई पुलिस ने तीन शातिर चोरों को धर दबोचा

By | February 1, 2021

संवाददाता संतोष कुमार सिंह हरदोई

हरदोई। पुलिस के सख्त पहरे के बावजूद भी शातिर चोर बड़ी-बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं। बिलग्राम कोतवाली के प्रजापति मार्किट में बीती शुक्रवार की रात शातिर चोरों ने देर रात ठिठुरन भरी ठण्ड का फ़ायदा उठाते हुए कई दुकानों को अपना निशाना बना कर लाखों का माल पार कर दिया। सुबह जब हुए तो दुकानदार ने जब अपनी दुकान का ताला टूटा देखा तो घटना की जानकारी बिलग्राम कोतवाली में दी। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे कोतवाल ने छानबीन कर साक्ष्य तलासने की कोशिश की जिसके बाद तत्काल चोरों को पकड़ने ने लिए टीम गठित कर जांच अभियान शुरू कर दिया। जांच के दौरान तीन लोगों के संदिग्ध पाये जाने पर पूछताछ और तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान चोरों के पास से एक देशी तमंचा और चोरी किया हुआ सामान भी बरामद हुआ है। ये तीनो शातिर चोर माधोगंज थाना क्षेत्र के बघियारी के बताये जा रहे हैं जिनका पिछला लम्बा चौड़ा आपराधिक इतिहास भी रहा है। पुलिस ने अभियुक्तों पर विधिक कार्यवाई कर जेल भेज दिया है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply