इटावा से समाचार भारती के लिए अतुल बी एन चतुर्वेदी की रिपोर्ट
आज जनपद इटावा में इण्डियन ऑयल के डीजीएम श्यामल देवनाथ, प्लान्ट मैनेजर बृजेश चौधरी जी,एवम सीनियर सेल्स ऑफिसर अंशुल मीना जी के नेतृत्व में इटावा के इण्डेन गैस वितरकों द्वारा भव्य साइकिल रैली निकाली गई, इस अवसर पर इटावा सदर विधायिका सरिता भदौरिया मुख्य अथिति के रूप में मौजूद रही और उनके द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर सदर विधायिका सरिता भदौरिया जी ने कहा कि अगर हम सभी लोग साइकिलिंग करेंगे तो शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे एवम जिम जाने से भी बचेंगे,
इस अवसर पर आगरा एरिया ऑफिस के एरिया मैनेजर श्यामल देवनाथ जी के द्वारा सदर विधायक जी का शाल, बुके एवम प्रतिमा देकर स्वागत किया गया,
एवम डीजीएम सर ने बताया कि पी.सी.आर.ए. जो कि मिनिस्ट्री ऑफ पैट्रोलियम की संस्था हैं, इसके तत्वाधान में एक जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया जो कि समाज में हरित एवम स्वच्छ ऊर्जा के बारे में जागरूक करेगा एवं समाज मे एक सन्देश को प्रेषित करने का कार्य करेगी, हम सभी को अपने दैनिक दिनचर्या में ज्यादा से ज्यादा साइकिलिंग एवम पैदल चलना चाहिये जिससे कि पेट्रोलियम पदार्थो में बचत एवम वातावरण को भी प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है।
इस अवसर पर रिटेल ऑफिसर कोको रवि कान्त जी, संतोष चौधरी, अनिता, अभिषेक मिश्रा, चक्रेश माथुर, विवेक चौधरी, राजीव पाल, आदि गड़मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे एवम साइकिल चला कर सभी का मनोवल उत्साहवर्धन किया

