तिरंगे का जिसने अपनाम किया जाकर उसे पकड़ो, पीएम मोदी के बयान पर राकेश टिकैत का पलटवार

By | January 31, 2021

नई दिल्ली। मन की बात कार्यक्रम में तिरंगे के अपमान को लेकर पीएम मोदी के बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि तिरंगा सिर्फ प्रधानमंत्री का है क्या? सारा देश तिरंगे से प्यार करता है, जिसने तिरंगे का अपमान किया है सरकार उसे पकड़े।

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले में हुए उपद्रव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने ‘मन की बात’ में कहा कि दिल्‍ली में 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख, देश बहुत दुखी भी हुआ। लाल किले की प्राचीर पर प्रदर्शनकारी किसानों ने अपने झंडे फहरा दिए थे। वह भी ठीक उस जगह पर, जहां हर साल 15 अगस्त पर प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं। इसके अलावा ऐतिहासिक इमारत में जमकर तोड़फोड़ भी की गई थी।

टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी को जो कुछ भी हुआ, वह एक साजिश का नतीजा था। टिकैत ने कहा कि इसकी व्‍यापक जांच होनी चाहिए। किसान नेता ने एक न्‍यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि तिरंगा सबसे ऊपर है। हम कभी तिरंगे का अपमान नहीं होने देंगे। सदैव उसे ऊंचा रखेंगे। यह बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा।

सरकार के साथ फिर से बातचीत शुरू होने को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता ने कहा है कि बंदूक की नोक पर बातचीत नहीं हो सकती। टिकैत ने कहा, हम नहीं चाहते कि सरकार या संसद हमारे आगे झुके, लेकिन वह किसानों के आत्म-सम्मान की भी रक्षा करे। उनका कहना था कि हमारे जो लोग जेल में बंद हैं वो रिहा हो जाएं फिर बातचीत होगी। प्रधानमंत्री ने पहल की है और सरकार और हमारे बीच की एक कड़ी बने हैं। किसान की पगड़ी का भी सम्मान रहेगा और देश के प्रधानमंत्री का भी।

इससे पहले राकेश टिकैत ने कहा था कि किसान को न तो कमजोर होने की जरूरत है और न ही हताश होने की जरूरत है। किसानों का मनोबल गिराने के लिए एक षड़यंत्र रचा गया था जिससे किसान अब निकल चुका है। किसानों का मनोबल कम नहीं होगा। किसान अपनी लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ेगा। इस लड़ाई में किसान की हार नहीं होगी बल्कि किसान जीतकर जाएगा। उनका कहना था कि किसान अपना हक लेने के लिए दिल्ली आया था और उसे लिए बगैर वह किसी सूरत में वापस लौटकर नहीं जाएगा।

Category: Uncategorized

Leave a Reply