संवाददाता संतोष कुमार सिंह हरदोई
हरदोई। पंचायत चुनाव आते ही शराब माफिया अपने काले कारोबार को दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ोत्तरी में लगे हुए हैं वहीं हरदोई पुलिस ने भी शराब कारोबारियों पर नकेल कसने शुरू कर दिया है। आज जिले के कासिमपुर में पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची और नकली शराब बनाकर बेचने वाले 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों के पास से लगभग 60 हज़ार रुपये नकद, 3 कार बरामद की हैं। ये आरोपी लंबे समय से शराब का अवैध कारोबार कर रहे थे। इस अवैध शराब के कारोबर का खुलासा हरदोई पुलिस की स्वाट टीम व सर्विलांस टीम के साथ कासिमपुर के सहयोग से किया गया।
