कानपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू वायरस की दस्तक

By | January 10, 2021

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर

कानपुर चिड़ियाघर में आधा दर्जन पक्षियों की मौत से जिला प्रशासन में खलबली मच गयी और आनन-फानन में डायरेक्टर सुनील चौधरी द्वारा बर्ड फ्लू की सुरक्षा के लिए भोपाल लैब भेजे थे पक्षियों के शरीर से सैम्पल, और जांच में बर्ड फ्लू के संक्रमण से मौत होने की पुष्टि हुई, आपको बताते चले कि जिला प्रशासन ने  पुष्टि होने के बाद से तत्काल हाई अलर्ट जारी किया, कानपुर चिड़ियाघर अग्रिम आदेशों तक बन्द रहेगा और साथ ही साथ चिड़ियाघर के आसपास क्षेत्र को रेड ज़ोन, किसी भी तरह की मीट की दुकानों को बंद रखने के भी आदेश दिए है। वहीं जिला अस्पताल व निजी अस्पतालो को भी अलर्ट रहने के आदेश दिए गए है। कानपुर सीएमओ डॉ अनिल मिश्रा ने कहा कि कोविड बचाव के नियमो का कड़ाई से पालन करें, बाग बगीचों व संक्रमित वाली जगहों पर जाने से बचे जिस तरह से कोविड़ से जंग में हम सभी की जीत हुई सेम उसी तरह से सोसल डिस्टेंस के साथ, समय समय पर अपने हाथों को भी साफ़ रखें व मास्क का भी प्रयोग करे, अगले आदेश तक चिड़ियाघर को पूरी तरह से सील किया गया, किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नही है। वहीं बड़े के 4 मुर्गों को मार कर दफनाया गया।
साथ ही साथ जिला प्रशासन ने एक अहम बैठक के साथ यह भी  फैसला लिया की चिड़ियाघर के बाडो में जो भी पक्षी है उनको मारकर दफनाया जाए और संक्रमण वाली जगहों को सील कर दिया जाय, और बीते 3 दिनों में कितने लोग चिड़ियाघर आये इसकी भी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय।

Category: Uncategorized

Leave a Reply