लखनऊ से अभिनव शर्मा की रिपोर्ट:
लखनऊ- पुलिस कमिशनरेट लखनऊ के DCP संजीव सुमन ने पुलिसकर्मियों के ट्रांसफ़र की लिस्ट जारी की है, इस लिस्ट मे 4 इंस्पेक्टर,12 दरोगा और 10 सिपाहियों के ट्रांसफर हुए है।
गोमतीनगर के एडिशनल SHO रत्नेश सिंह को PGI थाने का एडिशनल SHO बनाया गया है। तो वोही पूर्वी जोन में तैनात बृजेश कुमार यादव को विभूतिखण्ड थाने का एडिशनल SHO बनाया गया है। साथ ही पूर्वी जोन में तैनात संतोष अवस्थी को गोमतीनगर थाने का एडिशनल SHO बनाया गया
पूर्वी जोन में तैनात भरत कुमार गौतम को एडिशनल SHO चिनहट बनाया गया। पूर्वी जोन और कई थानों से तबादले हुए है।
