ब्यूरो रिपोर्ट:
लखनऊ- पुलिस कमिश्नर लखनऊ D.K ठाकुर की अगुवाई में काम रही कमिश्नरेट पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, तेज तर्रार इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी के थाना पीजीआई का चार्ज लेने के बाद इंस्पेक्टर पीजीआई ने रईसजादों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।
पिछ्ले दिनो राजधानी लखनऊ के साउथ सिटी चौकी के सामने जेसीबी मशीनों द्वारा कल्याण लॉन की चहार दिवारी गिराने वाले 04 दबंग अभियुक्तों को इंस्पेक्टर पीजीआई में अपनी टीम के साथ गिरफ्तार किया है।
02 जेसीबी मशीन व अपराधियों द्वारा उठाकर ले जाया गया रोलर पुलिस के किया बरामद।

