सोरांव तहसील में बार केअधिवक्ताओ का सपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

By | November 28, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ ज़फरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज शनिवार को सोराँव बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।पुराने पदाधिकारियों ने नव निर्वाचित हुए पदाधिकारियों का कार्यभार सौंपा।जिसमे अध्यक्ष पर अल्केश मिश्र,उपाध्यक्ष पर शिवबाबू शुक्ला व महामंत्री पर राजीव ओझा समेत अन्य पदाधिकारियों ने सपथ ग्रहण किया,इस अवसर पर मुख्य अतिथि
सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल,चैयरमैन उत्तर प्रदेश बार काउंसिल जानकी सरण पांडेय ने निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरित किया,विधायक फाफामऊ विक्रमाजीत मौर्या, सोराँव जमुना प्रसाद सरोज,आर के वर्मा, पूर्व विधायक प्रभाशंकर पांडेय,ब्लॉक प्रमुख सोराँव आलोक पांडेय, बहरिया कुलदीप पांडेय,बिनोद तिवारी,शुशील त्रिपाठी, कुलदीप सोनी,सुरेंद्र चौधरी,सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी,गुड्डू राजा,चन्द्रिका पटेल,विजय पटेल, गुड्डू शर्मा,शुशील चौरसिया,आदि मौजूद रहे।

Category: Uncategorized

Leave a Reply